जब बर्थडे पार्टी में Pran का बुके देखकर छलक उठे थे Rajkumar के आंसू, ये थी वजह
राजकुमार (Rajkumar) की फिल्म 'हीर-रांझा' की शूटिंग पंजाब में चल रही थी. राजकुमार (Rajkumar) के जन्मदिन पर केक काटा गया. फिल्म की यूनिट मुंबई आ गई थी. लेकिन उनके अगले बर्थडे पर भी फिल्म पर काम चल रहा था.

Rajkumar became emotional after seeing the bouquet sent to Pran: अपने स्टाइल और शानदार डायलॉग्स डिलिवरी के लिए मशहूर एक्टर राजकुमार (Rajkumar) का अलग ही रुतबा हुआ करता था. उन्होंने साल 1952 में आई फिल्म 'रंगीली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी. राजकुमार (Rajkumar) से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं. उन्हीं से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं. दरअसल, राजकुमार (Rajkumar) की फिल्म 'हीर-रांझा' की शूटिंग पंजाब में चल रही थी. राजकुमार (Rajkumar) के जन्मदिन पर केक काटा गया. फिल्म की यूनिट मुंबई आ गई थी. लेकिन उनके अगले बर्थडे पर भी फिल्म पर काम चल रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर चेतन आनंद ने राजकुमार से कहा कि 'हमारी फिल्म का परिवार काफी बड़ा हो गया है. अगर आपको ठीक लगे तो इस बार सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर लीजिए'. इसपर राजकुमार ने कहा कि, 'जन्मदिन तो मना लूंगा लेकिन बाहर का कोई भी शामिल नहीं होगा'. वहीं, सिर्फ देव आनंद ही थे जिन्हें बाहर से बुलाया गया था. इसके अलावा राजकुमार का परिवार भी सेलिब्रेशन में आया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतन आनंद के घर पर ही राजकुमार के लिए पार्टी रखी गई. उसी दौरान एक्टर प्राण भी किसी से मिलने उसी एरिया में आए हुए थे. उन्होंने चेतन से मिलना चाहा. लेकिन चेतन आनंद के घर में लोगों की भीड़ और सेलिब्रेशन देखकर प्राण वहां से वापस चले गए, लेकिन उनकी गाड़ी को लोगों ने पहचान लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिर आधे घंटे बाद एक आदमी बड़ा सा बुके लेकर आया. जिसपर उर्दू में छोटा सा नोट लिखा हुआ था. उसमें लिखा था, 'मैं नहीं जानता कि आपके घर पर किस वजह से खुशी मनाई जा रही है लेकिन मैं इस खुशी में शामिल होना चाहता हूं. इसी वजह से ये बुके भेज रहा हूं'. जब राजकुमार ने प्राण का बुके देखा तो वो काफी इमोशनल हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः
18 साल बाद Rannvijay Singh को क्यों छोड़ना पड़ा Roadies? एक्टर ने अब बताई पूरी सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















