Neha Kakkar संग तलाक की खबरों पर पति Rohanpreet Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बात उसी की होती है जिसमें बात होती है'
Neha Kakkar-Rohanpreet Divorce Rumors: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को लेकर लंबे समय से तलाक की खबरें आ रही थीं. अब रोहनप्रीत ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और इसकी सच्चाई बताई है.
Neha Kakkar-Rohanpreet Divorce Rumors: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साल 2020 में आनंद कराज सेरेमनी में शादी की थी. दोनों दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी को चार साल होने वाले हैं और पिछले दिनों ऐसी अफवाहें सामने आईं कि वे तलाक लेने जा रहे हैं. रोहनप्रीत ने अब आखिरकार इन अफवाहों पर खुलकर बात की है और इसका असल सच बताया है.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ संग तलाक की खबरों पर रोहनप्रीत सिंह ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- 'रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच थोड़ी हैं, वो तो बस बनाई गई बातें हैं. कल कोई कुछ कहेगा, परसो कोई कुछ बोलेगा, तो उसे आपको अपने पर्सनल रिश्ते पर असर नहीं होने देना चाहिए.'
View this post on Instagram
हमारी जो लाइफ चल रही है उसे...
रोहनप्रीत सिंह ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए. या तो आप सुनो ही मत. आप सोचो ही मत कि कोई ऐसी चीज बोल भी रहा है. ये लोगों का काम है, उनको करने दो अगर उन्हें मजा आ रहा है ये करके. हमारी जो लाइफ चल रही है उसे हम अपने हिसाब से जीते हैं. तो दोनों अलग-अलग होने चाहिए. बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है, तो बात होती रहनी चाहिए जिससे पता चलता है कि आ ग्रो कर रहे हैं.'
लंबे समय से आ रही थीं तलाक की खबरें
बता दें कि लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के बीच तकरार चल रही है. ऐसे में कपल तलाक लेने वाला है. लेकिन रोहनप्रीत ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि उनकी मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक है और तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
ये भी पढ़ें: एंटरनेटमेंट से भरपूर होगा साल 2025, 'लाहौर 1947' से लेकर 'वॉर 2' तक, धमाल मचाएंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में