एंटरनेटमेंट से भरपूर होगा साल 2025, 'लाहौर 1947' से लेकर 'वॉर 2' तक, धमाल मचाएंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में
Upcoming Movies 2025: साल 2025 एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा. इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में सनी देओल की 'लाहौर 1947' से लेकर अजय देवगन की 'रेड 2' तक शामिल हैं.
Upcoming Movies 2025: साल 2024 में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं. ऋतिक रोशन की 'फाइटर' से लेकर 'स्त्री 2' जैसे मोस्ट अवेटेड सीक्वल तक, कई शानदार फिल्मों ने दर्शकों को एंटरटेन किया.
अब साल 2025 भी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि इस साल कई सुपरस्टार्स की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में सनी देओल की 'लाहौर 1947' से लेकर अजय देवगन की 'रेड 2' तक शामिल हैं.
लाहौर 1947
सनी देओल ने 2023 की फिल्म 'गदर 2' से शानदार कमबैक किया है. अब लोगों को उनकी फिल्म 'लाहौर 1947' का इंतजार है जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. सनी देओल के साथ-साथ प्रीति जिंटा और करण देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
स्काई फोर्स
एक्शन पैक्ड एरियल वॉर बेस्ड फिल्म 'स्काई फोर्स' अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म पहले अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 2025 में रिपब्लिक डे के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दे सकती है.
रेड 2
अजय देवगन की 2018 की फिल्म रेड दर्शकों को खूब पसंद आई थी. ऐसे में फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले खबर थी कि 'रेड 2' इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे खिसका दी और अब फिल्म 2025 में पर्दे पर आएगी.
जॉली एलएलबी 3
कोर्टरूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी' के दोनों पार्ट दर्शकों को पसंद आए. अब इसके तीसरे सीक्वल को देखने के लिए फैंस की आंखें तरस रही हैं. अभी तक की अपडेट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर धमाल मचाने वाले हैं. इस फिल्म में मनीष पॉल, अक्षय ऑबेरॉय और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. ये फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी.
वॉर 2
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर' साल 2019 में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल की राह देख रहे हैं. बता दें कि 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म 'दे दे प्यार दे' लोगों को पसंद आई थी जिसके बाद मेकर्स अब फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं. 'दे दे प्यार दे 2' अगले साल 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
ये भी पढ़ें: 'लापता लेडीज' के बाद ऑस्कर की रेस में ये फिल्म, किरण राव की मूवी को देगी मात