आकाश-श्लोका की वेडिंग में परफॉर्म कर चुके हैं क्रिस मार्टिन, 'कोल्डप्ले' पर खूब नाचे थे बॉलीवुड स्टार्स
Coldplay Performed In Akash-Shloka Ambani Wedding: ब्रिटिश बैंड 'कोल्डप्ले' 2025 में इंडिया में परफॉर्म करने आ रहा है. आपको बता दें कि ये बैंड मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी में भी धूम मचा चुका है.
Coldplay Performed In Akash-Shloka Ambani Wedding: इन दिनों ब्रिटिश म्यूजिक बैंड 'कोल्डप्ले' की भारत में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल ये ब्रिटिश बैंड 9 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में परफॉर्म करने के लिए तैयार है. कोल्डप्ले 'मायानगरी' मुंबई में अगले साल जनवरी में परफॉर्म करने वाला है.
कोल्डप्ले के टिकट खरीदने के लिए 22 सितंबर से बुकिंग विंडो खुली थी. कोल्डप्ले की फैन फॉलोइंग ऐसी है कि कुछ समय के लिए तो बुक माय शो की वेबसाइट भी क्रैश हो गई थी. और कुछ मिनटों में ही सारी टिकट बिक गई. 9 साल बाद भारत में ये बैंड परफॉर्म करेगा लेकन आपको बता दें कि कोल्डप्ले मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में भी धूम मचा चुका है.
आकाश-श्लोका की प्री-वेडिंग में 'कोल्डप्ले' ने किया था परफॉर्म
View this post on Instagram
दुनिया के टॉप रईसों में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी मार्च 2019 में श्लोका अंबानी से हुई थी. हालांकि इससे पहले फरवरी 2019 में दोनों की प्री-वेडिंग का आयोजन किया गया था. अंबानी परिवार के फंक्शन में तब कोल्डप्ले ने धूम मचा दी थी. मुकेश अंबानी ने इस बैंड पर करोड़ों रूपये खर्च किए थे. हालांकि अंबानी द्वारा बैंड को दी जाने वाली रकम को लकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
कोल्डप्ले के गानों पर जमकर नाचे थे बॉलीवुड स्टार्स
आकाश अंबानी और श्लोका की प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन भारत नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड में हुआ था. इस प्री वेडिंग में बॉलीवुड के भी कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी. इस दौरान 'कोल्डप्ले' ने परफॉर्म करते हुए आकाश और श्लोका की प्री वेडिंग में सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया था. बैंड के गानों पर बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब थिरके थे. 'कोल्डप्ले' के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन तब पॉपुलर सॉन्ग 'स्काई फूल ऑफ स्टार्स' गाते हुए नजर आए थे.
3 दिन तक इंडिया में परफॉर्म करेगा 'कोल्डप्ले', 3 लाख तक में बिक रहे टिकट
ब्रिटिश बैंड 'कोल्डप्ले' एक दिन के लिए नहीं बल्कि तीन दिन तक इंडिया में परफॉर्म करेगा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस बैंड का पहला शो 18 जनवरी 2025 को होगा. इसके बाद 19 और 21 जनवरी को भी 'कोल्डप्ले' मुंबई में ही प्रस्तुति देगा. 'कोल्डप्ले' के कॉन्सर्ट के टिकट एक से 3 लाख रूपये तक में बिके है.
यह भी पढ़ें: इस टॉप एक्ट्रेस को अजय देवगन ने बता दिया था 'मेंटल', कहा- 'उसे सायकायट्रिस्ट की जरूरत है'