Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Out: 'भूल भुलैया 3' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का है जबदस्त मेल
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' की ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त मेल है. इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release: कार्तिक आर्यन और त्रिप्ति डिमरी स्टारर 'भूल भुलैया 3' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म से कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस नई फिल्म में, वह त्रिप्ति डिमरी, ओरिजनल मंजुलिका, विद्या बालन और उनकी साथी, माधुरी दीक्षित के साथ नज़र आएंगे. अनीस बज़्मी द्वारा डायरेक्टेड इस प्रोजेक्ट को भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है. इसी के साथ फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. अनीस बज़्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा शुरू की गई, इस सीरीज का यह लेटेस्ट पार्ट इस दिवाली हॉरर और कॉमेडी का एक कभी न भूलने वाला मिश्रण पेश करने का वादा करती हुई नजर आ रही है.
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के रूप में वापस आते हुए दिखाया गया है, जो अपने मज़ेदार पर्सनालिटी और कॉमेडी के लिए पसंद किया जाने वाला किरदार है. फिल्म में एक्टर के साथ विद्या बालन भी हैं, जिन्होंने पहली फिल्म में मंजुलिका का किरदार निभाया था. विद्या बालन द्वारा निभाए गए रहस्यमयी आत्मा के किरदार ने कई लोगों को डरा दिया था. लेकिन इस बार, इस फ्रैंचाइज़ी ने और भी ज़्यादा ट्विस्ट और रोमांचक पलों के साथ चीज़ों को और आगे बढ़ाया है, जो फ़िल्म की कहानी को आकार देते हैं.
रूह बाबा और मंजुलिका में होगी भिडंत
ट्रेलर में रूह बाबा और मंजुलिका के बीच होने वाली भिडंत की झलक दिखाई गई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. स्मार्ट राइटिंग, कमाल के विजुअल्स और एक दिलचस्प कहानी के साथ, भूल भुलैया 3 का ऐम दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना और इस दिवाली को यादगार बनाना है. रूह बाबा के मजेदार कारनामे और मंजुलिका की डरावनी छाया एक रोमांचक फिल्म का अनुभव देने का माहौल बना रही हैं.
'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट है 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 3' फेमस हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है. इससे पहले के दो पार्ट ने भी दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट करने के साथ उनके दिलों पर राज किया है. भूल भुलैया 1 और इसके बाद भुल भुलैया 2 भी काफी सक्सेसफुल रही थी. इसे महामारी के बाद के शुरुआती समय में रिलीज़ किया गया था और इसे देखने के लिए लंबे समय के बाद बड़ी भीड़ सिनेमाघरों में वापस आते हुए देखी गई थी. फिल्म ने न सिर्फ लगभग 266 करोड़ की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था, बल्कि 2022 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी.
भूल भुलैया 3 स्टार कास्ट
भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट भी जबरदस्त है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग रोल में विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और कई अन्य कलाकार धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. ट्रेलर से ये तो पता चल गया है कि भूल भुलैया 3 अपने फेमस गाने के साथ वापस आ गई है और देखने में मजेदार होने का वादा करती है. फिल्म में एक स्ट्रांग म्यूजिकल स्कोर है. इसी के साथ अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, क्योंकि भूल भुलैया 3 इस दिवाली 1 नवंबर, 2024 को ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है.