AK vs RK: इस सुपरस्टार्स के साथ छिड़ने वाली है रणबीर कपूर की जंग, वाइफ आलिया भट्ट ने किया खुलासा
Ranbir Kapoor Upcoming Project: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर के नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया है. जिसमें वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार संग नजर आएंगे.

Aamir Khan-Ranbir Kapoor New Project: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावरकपल हैं. जो हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब हाल ही में आलिया ने अपने पति रणबीर के नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया. जिसमें एक्टर बॉलीवुड के एक बड़े खान के साथ काम करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.
आलिया ने किया रणबीर के नए काम का खुलासा
दरअसल आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के साथ पति रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया फैंस को ये गुड न्यूज दे रही हैं कि रणबीर जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे. एक्ट्रेस की इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
View this post on Instagram
आमिर खान-रणबीर कपूर अपकमिंग प्रोजेक्ट
आलिया भट्ट इस वीडियो में कहती हैं कि, ‘मेरे दो फेवरेट एक्टर दिखेंगे साथ में, हां! एक दूसरे के साथ या आमने-सामने, अरे मैं दिखाना तो भूल ही गई." इसके बाद आलिया आमिर खान और रणबीर कपूर के प्रोजेक्ट का पोस्टर दिखाती हैं, और कहतीं हैं यकीन नहीं हो रहा न, मुझे भी नहीं हो रहा था, लेकिन ये सच है. ज्यादा अपडेट के लिए बनें रहिए." आलिया के शेयर किए गए इस पोस्टर में आमिर और रणबीर की तस्वीर है. जिस AKvsRK के साथ नीचे डायरेक्टर नितेश तिवारी का नाम लिखा है.
तस्वीर देखकर फैंस ने लगाए कयास
इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि, ‘कल और जानकारी दी जाएगी. मुझे पता है कि आपको ये उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया #AKvsRK #एड.’ वहीं आलिया के कैप्शन में ad लिखने से फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि दोनों स्टार एकसाथ किसी ऐड में काम करने वाले हैं या फिर ये दोनों की कोई नई फिल्म है. अब ये फिल्म है या ऐड इसका खुलासा तो कल ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























