सुभाष घई ने फिल्में बनाना अब क्यों कर दिया है बंद, डायरेक्टर ने बताई वजह, कहा- 'अब सिनेमा के लिए प्यार....'
Subhash Ghai: सुभाष घई कई सालों से फिल्में नहीं बना रहे हैं. वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया है. साथ ही ये भी कहा है कि अब बॉलीवुड सुपरस्टार नहीं बना रहा है.

Subhash Ghai On Not Making Films: सुभाष घई ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. 'कर्ज से लेकर 'राम लखन', 'खलनायक' या 'परदेस' तक फिल्म मेकर की मास्टरपीस हैं. घई ने जैकी श्रॉफ और महिमा चौधरी जैसे कई कलाकारों को लॉन्च किया जो आगे चलकर स्टार बन गए. हालांकि निर्देशक काफी समय से फिल्मे नहीं बना रहे हैं. वहीं अब सुभाष घई ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
सुभाष घई ने फिल्में बनाना क्यों कर दिया बंद?
दरअसल सुभाष घई ने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स के साथ बातचीत के दौरान फिल्म मेकिंग बंद करने की वजह बताई. उन्होंने कहा, “मैंने फिल्में बनाना बंद कर दिया क्योंकि मुझे अब सिनेमा के लिए प्यार नहीं दिखता- लोगों में नहीं, यहां तक कि अपनी टीम में भी नहीं. वे सभी बस काम कर रहे हैं.”
उन्होंने शेयर किया कि कैसे चीजें अब लेन-देन वाली हो गई हैं और अब क्रिएटिव नहीं रह गई हैं. उन्होंने कहा, "मैंने एक राइटर को एक आइडिया दिया और उससे एक कहानी डेवलेप करने को कहा. उन्होंने मुझसे कहा कि वह इसे 15 दिनों में पूरा कर देंगे, पहला ड्राफ्ट तीन दिनों में दे देंगे, और यहां तक कि उन्होंने अपनी पूरी फीस भी एडवांस मे मांग ली. उन्होंने मुझे सटीक तारीखें दीं-कब कहानी तैयार होगी. मैंने उनसे पूछा, 'तू रोटियां पका रहा है? मैं ऐसे किसी के साथ कैसे काम कर सकता हूं? घई ने कहा, इंडस्ट्री ने ही उन्हें इस तरह सोचने के लिए ट्रेंड किया है.उन्होंने आगे फिल्म निर्माण के वर्तमान दृष्टिकोण की आलोचना की और कहा, "वे कहते हैं, 'आप मुझे ईमेल पर भेजें, यही काफी है.' व्हाट्सएप में तो स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे हैं आजकल."
हिंदी सिनेमा अब सुपरस्टार नहीं बना रहा
घई ने ये भी कहा कि यही वजह है कि, हिंदी सिनेमा अब सुपरस्टार नहीं बना रहा है. उन्होंने बताया, “यही कारण है कि 80 के दशक के अभिनेता आज भी सुपरस्टार हैं जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और अन्य. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे उस संस्कृति से आए हैं. 10 साल में कौन-कौन बने स्टार? रणबीर कपूर के अलावा कोई नहीं.”
Source: IOCL





















