By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 15 Jul 2016 04:45 AM (IST)
नई दिल्ली: बड़े पर्दे पर आज एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और उर्वशी रौतेल मुख्य भूमिका में हैं.
ये फिल्म पहले 22 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही इसकी सेंसर कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई है. इसके बाद मेकर्स ने इसे 15 जुलाई को रिलीज करने का फैसला लिया. हालांकि ऑनलाइन रिलीज पर इस फिल्म के एक्टर्स सहित मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है. इंटरनेट पर हाई डेफिनिशन (एचडी) पर इसका प्रिंट डाउनलोड उपलब्ध है.
शाइनी आहुजा ने केस दर्ज कराया
रिलीज से एक दिन पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है. अभिनेता शाइनी आहूजा ने फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में मेड (नौकरानी) का नाम शाइनी होने पर एतराज जताया है. शाइनी ने बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के आधार पर अपना केस फाइल किया है, इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म में सोनाली राउत ने एक मेड का किरदार निभाया है जिसका नाम शाइनी है.
खबरों के मुताबिक शाइनी ने अपनी शिकायत में ये मांग की है कि फिल्म से शाइनी नाम की उस मेड के सभी सीन काटे जाएं साथ ही एक माफी नामा भी चलाया जाए. इस मामले में इस अभिनेता ने प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर, एकता कपूर, जीतेंद्र, मारुति इंटरनेशनल और डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
रिलीज से तीन दिन पहले इस फिल्म का नया गाना ‘लिपस्टिक लगा के’ रिलीज किया गया है जिसे सोनाली राउत पर फिल्माया गया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशिक फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ‘मस्ती’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है.
'बच्चे अपने पेरेंट्स की तरह बनना चाहते हैं... इसमें कुछ गलत नहीं...', नेपोटिज्म पर बोलीं शर्मिला टैगोर
आर्यन खान केस के दौरान शाहरुख ने रोक दी थी 'जवान' की शूटिंग, नहीं करते थे किसी से बात
Box Office: 'अवतार 3' उस रिकॉर्ड के करीब पहुंची, जिससे पिछले 3 साल से चूक रहा हॉलीवुड
Dhurandhar Box Office Day 25: 'धुरंधर' के सामने आज थे 5 चैलेंज, जानें कितने पार कर पाई फिल्म
फिर टली 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट, शूटिंग में देरी ने बढ़ा दिया फिल्म का बजट
मुंबई: BEST की बस ने रिवर्स के दौरान लोगों को कुचला, 4 की मौत, 9 घायल, कस्डटी में ड्राइवर
Watch: भारत ने किया पिनाका गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण, 120KM तक नहीं बचेगा टारगेट, मुनीर की उड़ी नींद!
Year Ender 2025: पुरुषों में विराट कोहली टॉप पर, महिलाओं में किस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा ODI रन
Ikkis Screening: 'इक्कीस' के पोस्टर पर धर्मेंद्र को देख रेखा को याद आए धर्मेंद्र, हाथ जोड़कर ही-मैन को दी श्रद्धांजलि