Indore News: इंदौर में कमर्शियल प्रतिष्ठानों से निकले कूड़े की सफाई पर लगेगा चार्ज, जानें क्या होगा रेट
इंदौर नगर निगम कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल प्रतिष्ठानों से निकले कूड़े की साफ-सफाई के लिए अब शुल्क चार्ज करेगा. निगम इसके लिए म्यूनिसिपल टैक्स के साथ 80 रुपये मंथली सर्विस चार्ज भी लगाने जा रहा है.
Indore News: इंदौर शहर में अब होटलों सहित कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल प्रतिष्ठानों से निकले कूड़े की साफ-सफाई के लिए नगर निगम को भुगतान करना होगा. दरअसल इंदौर नगर निगम (IMC) मल कीचड़ ट्रीटमेंट ((Faecal Sludge Treatment Charges) के लिए म्यूनिसिपल टैक्स के साथ 80 रुपये मंथली सर्विस चार्ज भी लगाने जा रहा है. इस संबंध में इंदौर नगर निगम के एडमिशनल कमिश्नर भव्या मित्तल ने कहा कि आवासीय संपत्ति पर शुल्क नहीं लगाया जाएगा. कमर्शियल प्रॉपर्टी जैसे- लॉज और होटल, कार्यालय या 24x7 चलने वाली औद्योगिक इकाइयां व जहां थोक जल आपूर्ति कनेक्शन है वहां अनिवार्य रूप से मल कीचड़ ट्रीटमेंट के लिए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा.
इंदौर शहर में लगभग एक लाख कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं
आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, इंदौर शहर में लगभग एक लाख कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं. अब इन्हें चालू वित्त वर्ष से मल कीचड़ ट्रीटमेंट के लिए मासिक सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा. नगर निकाय के अधिकारी मल कीचड़ उपचार के लिए सेवा शुल्क के माध्यम से सालाना 10 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने पर विचार कर रहे हैं. वहीं मित्तल ने कहा, "वाटर टैक्स का 80 या 40% मंथली सर्विस चार्जेस कमर्शियल या इंडस्ट्रियल प्रतिष्ठानों से एडवांस टैक्स के रूप में मल कीचड़ ट्रीटमेंट के लिए कलेक्ट किया जाएगा."
ई-नगर पालिका पोर्टल पर जल्द शुरू होगा सेवा शुल्क का ऑप्शन
उन्होंने ये भी कहा कि वे ई-नगर पालिका पोर्टल में सेवा शुल्क का विकल्प पेश करने की प्रक्रिया में हैं.एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि, "ई-नगर पालिका पोर्टल में मल कीचड़ ट्रीटमेंट के लिए सेवा शुल्क का ऑप्शन पेश करने में कुछ महीने लगेंगे. एक बार ऑनलाइन सिस्टम लागू हो जाने के बाद, हम जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर देंगे और मल कीचड़ ट्रीटमेंट के लिए सेवा शुल्क एकत्र करना शुरू कर देंगे."
IMC एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए मासिक कितना खर्च करती है?
उन्होंने कहा कि यह आईएमसी को स्वच्छ सर्वेक्षण के वॉटर और प्लस सर्टिफिकेशन के क्राइटेरिया के तहत सीवरेज और कीचड़ ट्रीटमेंट पर अपने खर्च की भरपाई करने में मदद करेगा. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि आईएमसी लगभग 5 करोड़ रुपये की मासिक लागत पर दस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की मदद से लगभग 360 एमएलडी सीवरेज ट्रीट करती है.
ये भी पढ़ें