LIC: एलआईसी ने इस सरकारी बैंक में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, महानगर गैस के बेचे थे शेयर
Life Insurance Corporation of India: एलआईसी ने यह बड़ी डील QIP के रास्ते की है. उसने पिछले महीने ही महानगर गैस में अपनी 2.091 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी.
Life Insurance Corporation of India: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. इसके चलते अब इस पब्लिक सेक्टर बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है. एलआईसी ने यह सौदा 57.36 रुपये के रेट पर किया है. यह डील क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के रास्ते की गई है. पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले ही महीने महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas) की बड़ी हिस्सेदारी बेच दी थी.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अब एलआईसी की हिस्सेदारी 7.10 फीसदी हो गई
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अब उसकी हिस्सेदारी 7.10 फीसदी हो गई है. इससे पहले एलआईसी के पास इस बैंक की 4.05 फीसदी हिस्सेदारी थी. इंश्योरेंस कंपनी ने बैंक में करीब 3.376 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. एलआईसी ने क्यूआईपी के जरिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 25,96,86,663 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह अलॉटमेंट मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के नियमों के तहत किया गया.
पिछले महीने ही बेची थी महानगर गैस लिमिटेड की हिस्सेदारी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक पब्लिक सेक्टर बैंक है. यह ट्रेजरी, कॉरपोरेट बैंकिंग, होलसेल बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग समेत अन्य तरह के काम करता है. बैंक का मार्केट कैप फिलहाल 40,859.53 करोड़ रुपये है. इससे पहले एलआईसी ने महानगर गैस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला लिया था. एलआईसी ने महानगर गैस में अपनी 2.091 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. अब इस कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.030 फीसदी से घटकर 6.939 फीसदी रह गई है. यह डील 12 से 26 सितंबर के बेच हुई.
एलआईसी के शेयरों में आया था उछाल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में गिरावट
शुक्रवार को एलआईसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे. इनमें बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 3 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा गया था. उधर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का स्टॉक मामूली गिरावट के साथ एनएसई पर 57.65 रुपये पर बंद हुआ था. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस डील के चलते अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ ही एलआईसी के स्टॉक में भी मजबूती आ सकती है.
ये भी पढ़ें
SpiceJet: स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह के खिलाफ एफआईआर, एक दिन पहले ही चुकाया था कर्मचारियों का पीएफ