एक्सप्लोरर
रिसेप्शन में सब्यसाची के लहंगे में जंच रही थीं अनुष्का, विराट ने Cool अंदाज से ढाया कहर
1/18

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नवविवाहित जोड़ी ने कल रात मुंबई में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के अपने दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया. देखिए तस्वीरें
2/18

गले में डायमंड की नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स अनुष्का की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
3/18

अनुष्का और विराट ने रिसेप्शन के इस मौके पर जब हाथों में हाथ डाले एंट्री ली तो सबकी निगाहें उन्हीं पर थम गईँ.
4/18

रिसेप्शन के इस मौके पर दुल्हा विराट कोहली और दुल्हन अनुष्का शर्मा दोनों ने ब्लू-गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन पहना.
5/18

(Photo: Manav Mangalani)
6/18

(Photo: Manav Mangalani)
7/18

(Photo: Manav Mangalani)
8/18

मुंबई में रिसेप्शन के बाद अनुष्का और विराट साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे हैं जहां वो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे और अनुष्का उनके साथ यहां न्यू ईयर मनाएंगीं.
9/18

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की थी. इसके बाद ये दोनों हनीमून मनाने चले गए थे.
10/18

(Photo: Manav Mangalani)
11/18

(Photo: Manav Mangalani)
12/18

आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
13/18

रिसेप्शन पर अनुष्का शर्मा गोल्डन कलर के लहंगे में नज़र आईं.
14/18

(Photo: Manav Mangalani)
15/18

(Photo: Manav Mangalani)
16/18

इससे पहले 21 दिसंबर को दिल्ली में इन्होंने दिल्ली में फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को रिसेप्शन दिया था. दिल्ली के होटल ताज में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियां इसमें पहुंची थी.
17/18

विराट के लिए भी ड्रेस सब्यसाची ने ही डिजाइन किया. विराट वेलवेट नेवी ब्लू कलर के सूट में नज़र आए.
18/18

अनुष्का के लिए ये लहंगा सब्यसाची ने डिजाइन किया.
Published at : 27 Dec 2017 09:16 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















