एक्सप्लोरर
PHOTOS: पति हरभजन सिंह के साथ डिनर करने पहुंचीं गीता बसरा, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
1/9

बॉलीवुड का ग्लैमर और क्रिकेटर की स्टारडम जब एक जगह हों तो फिर क्या पूछना. कुछ साल पहले ही क्रिकेटर पति हरभजन सिंह ने अभिनेत्री गीता बसरा के साथ शादी रचाई. अब अक्सर ही ये दोनों सितारे जब साथ निकलते हैं तो पैपराजी इनका पीछा नहीं छोड़ते. ऐसा ही बीती रात भी हुआ. देखिए तस्वीरें
2/9

हरभजन सिंह यहां फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराते भी नज़र आए.
3/9

आपको बता दें कि इस जोडी़ ने 2015 में शादी रचाई थी.
4/9

(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
5/9

हमेशा की तरह गीता ने यहां पति के साथ मुस्कुराते हुए पोज दिया.
6/9

गीता बसरा इस डिनर डेट के दौरान स्कर्ट और शीयर ब्लैक टॉप में नज़र आईं.
7/9

अक्सर ही ये दोनों सितारे इवेंट में साथ नज़र आते हैं.
8/9

अब इन दोनों की एक क्यूट सी बेटी भी है जिसका नाम हिनाया है.
9/9

ये दोनों सितारे मुंबई में कल रात डिनर करने निकले. उसी दौरान इनकी ये खूबसूरत तस्वीरें क्लिक की गईं.
Published at : 10 Sep 2019 08:45 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















