स्कूटी चलाने की ऐसी ट्रिक नहीं देखी होगी! महिला के ड्राइविंग टेस्ट को देखकर हर कोई हैरान
Woman Fails Scooter Driving Test: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला स्कूटी चलाते हुए ड्राइविंग टेस्ट देती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि उसे लाइसेंस मिलना मुश्किल है.

Woman Driving Test Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ड्राइविंग टेस्ट देते समय स्कूटी को पैरों से आगे बढ़ाने की कोशिश करती दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक पर कई लोग अपना ट्रायल दे रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक महिला की राइडिंग सबसे अलग नजर आती है.
महिला बड़ी मशक्कत के साथ स्कूटी को बैलेंस करते हुए चलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके अंदाज से साफ पता चलता है कि उन्हें स्कूटी चलाना नहीं आता. वह स्कूटी को पैरों से खींचते हुए, जैसे-तैसे ट्रैक पार करने की कोशिश करती हैं.
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Dr_MonikaSingh_ नाम की यूजर की ओर से शेयर किया गया था. वीडियो को अब तक 9.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन और कमेंट्स दिए हैं.
वो स्त्री है.. वो कुछ भी कर सकती है 😂
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) June 20, 2025
ड्रायविंग लायसेंस के लिए ट्रायल देती पापा की परी ! pic.twitter.com/wkIGArzR4d
यूजर्स का रिएक्शन
कुछ यूजर्स ने वीडियो को मजाकिया अंदाज में लिया, तो वहीं कई लोगों ने महिला की हिम्मत और जिम्मेदारी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि "कम से कम टेस्ट तो दे रही है, जबकि आधे से ज्यादा लोग बिना लाइसेंस के बाइक चला रहे हैं." वहीं, एक महिला यूजर ने कमेंट किया कि "लाइसेंस वाले पुरुष शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और एक्सीडेंट करते हैं. कम से कम यह महिला नियमों का पालन करते हुए कोशिश कर रही है."
एक अन्य यूजर ने व्यंग्य में लिखा,"बाद में 1200 एक्स्ट्रा देकर इन्हें लाइसेंस मिल जाएगा." जबकि एक महिला यूजर ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि "मैंने भी शुरुआत ऐसे ही की थी और लोग तब भी हंसते थे."
क्यों बना ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय?
यह वीडियो सिर्फ हंसी मजाक का मामला नहीं रहा, बल्कि इसने लोगों की सोच भी दिखा दी. कुछ लोग जहां महिला के स्कूटी चलाने के तरीके पर मजाक कर रहे हैं, वहीं कई लोग मानते हैं कि ट्रायल देना और नियमों का पालन करना ही असली जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: Hazard Light का गलत इस्तेमाल करने पर हो सकता है बड़ा हादसा, जानें इसके सही नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























