जन्मदिन राशिफल, 29 जून: आज है जन्मदिन तो समय अच्छा है, लाभ मिलेगा
अगर 29 जून (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो सफलता मिलेगी. रिश्तों और स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 29 जून (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
- आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं - रुके काम आगे बढ़ेंगे -जुलाई, अगस्त, सितंबर का समय अच्छा है - नवंबर और फरवरी 2020 में लाभ हो सकता हैराशिफल, 29 जून शनिवार: मकर राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानें अपनी किस्मत
-शिक्षा, रिसर्च, राजनीति और कॉम्पिटीशन के लिए समय अच्छा है
- मेहनत का लाभ मिलेगा
- रिश्तों और स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें
-ज्यादा भावुक ना हों -सोमवार और शुक्रवार को दही दान करें यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: पुणे में दर्दनाक हादसा, 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के घर पर गिरी, 16 लोगों की मौत
इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, अब G20 सम्मेलन के तीसरे सत्र में होंगे शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















