एक्सप्लोरर
...तो क्या इन वजहों से टूटने के कगार पर है इमरान खान की तीसरी शादी?
1/6

सबसे बड़ी बात ये भी है इमरान ने अपने पालतू कुत्तों को बुशरा के कहने पर घर से निकाल दिया था लेकिन अब वो घर में लौट आए हैं. उनका घर में लौटना भी रिश्तों में दरार की ख़बर को बल देता है. दरअसल बुशरा ने ये हवाला देकर कुत्तों को घर से निकलवाया था कि उनकी वजह से बुशरा धर्मिक कामों में मन नहीं लगा पा रही हैं. इमरान ने कुत्तों के निकाले जाने से जुड़े सवालों के जवाब में कहा था कि जिन कुत्तों को निकाले जाने की बात कही जा रही है उनकी मौत काफी पहले हो गई थी. लेकिन जैसा कि कह जा रहा है, वो अब इमरान के इस घर में लौट आए हैं.
2/6

शादी में दरार की सबसे बड़ी वजह है इमरान की तीसरी पत्नी का वो बेटा जो उन्हें उनकी पहली शादी से हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया है कि बुशरा का बेटा इमरान के बानी गाला स्थित घर पर लंबे समय तक रुका रहा और ये बात इमरान को पसंद नहीं आई जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक इस जोड़े ने पहले ही तय किया था कि शादी के बाद मनेका के परिवार से कोई भी इमरान के घर पर लंबे समय तक नहीं रुकेगा.
3/6

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दूसरी पत्नी रेहम खान और इमरान के रिश्ते में पड़ी दरार के पीछे की वजह रेहम का पहली शादी से हुआ बेटा ही था. वो भी इमरान के घर पर काफी समय के लिए ठहर गया था जिससे दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी.
4/6

ऐसा भी कहा जा रहा है कि बानी गाला के इस घर में इमरान की बहनें मौजूद हैं जो घर के रंग-रूप को बदलने का काम करवा रही हैं. ऐसी भी ख़बरें रही हैं कि इमरान की बहनें उनकी इस तीसरी शादी से खुश नहीं थीं. ऐसे में घर का रंग रूप बदलवाने के लिए उनकी बहनों का बानी गाला में मौजूद होना भी रिश्तों में दरार की बात को बल देता है. वही इनका भी इमरान के जीवन में दखल इस शादी के टूटने की बड़ी वजह हो सकता है.
5/6

आपको बता दें कि इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की पाकिस्तानी पत्रकार जेमिमा खान से हई थी. इमरान-जेमिमा का ये रिश्ता नौ सालों तक चला. बाद में दोनों ने आपसी सहमति से साल 2004 में तलाक ले लिया था. वहीं तीसरी शादी में आई दरार की ख़बर पाकिस्तान से होते हुए भारतीय मीडिया में भी छा गई है लेकिन अबतक पाकिस्तानी क्रिकेट से लेकर राजनीति तक के सितारे इमरान ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है.
6/6

पाकिस्तानी मीडिया में छाई रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी के रिश्तों में दरार पड़ गई है. उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मनेका को लेकर पाकिस्तानी अख़बार 'डेली उम्मत' ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके मुताबिक मनेका एक महीने से ज़्यादा से अपनी मां के यहां हैं. इसके पीछे की वजह पत्नी-पति का झगड़ा बताया जा रहा है. इमरान ने अपनी तीसरी शादी बुशरा नाम की इस्लामिक धर्मगुरु से की थी. इस शादी को अभी लंबा वक्त नहीं हुआ लेकिन अब दरार की ख़बरें आ रही हैं. आइए जानते हैं वो बड़ी बातें जिनकी वजह से इस शादी में दरार की बातें सामने आ रही है.
Published at : 25 Apr 2018 02:50 PM (IST)
Tags :
Imran KhanView More
Source: IOCL





















