एक्सप्लोरर
उत्तरकाशी- गंगोत्री हाईवे भैरव घाटी से आगे बंद
गंगोत्री हाइवे पर भैरव घाटी से आगे नेलांग बॉर्डर की तरफ बड़े बोल्डर आने से एनएच बन्द हो गया है। बीआरओ को मशीनें मार्ग खोंलने में लगी है लेकिन बड़े बड़े बोल्डर आने से मार्ग खुलने में खाफी समय लग सकता है। जिससे सेना आईटीबीपी बॉर्डर का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। वंही एसडीआरएफ के जवानों ने इन बोल्डरों से रास्ता बना बीआरओ के चालक समेत गिरे ट्रक हादसे में आज तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। कुछ आगे पर नदी में ट्रक का कुछ हिस्सा मिला लेकिन उसे हटाने पर चालक का शव नही मिल पाया है।पल पल बदलता मौसम पहाड़ो से टूटते बोल्डर एसडीआरएफ के लिए परेसानी बने हुए है। लेकिन कठिन Parithitiyo me bhi में भी BRO का चालक की तलाश में सर्च अभियान जारी है। बॉर्डर की सड़क में बड़े बड़े बोल्डर आने से एसडीआरएफ टीम को कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है। आज देर शाम तक मार्ग खुलने की उम्मीद कम बताई जा रही है।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
























