Joshimath Sinking Update : जोशीमठ को लेकर आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने की PC | Uttarakhand News
जोशीमठ को लेकर आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस... अभी तक 800 लोगों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया... 190 परिवारों को अब तक डेढ़-डेढ़ लाख दिए गए... पानी का रिसाव कम, 163 LPM हुआ पानी का रिसाव... NGMI ने दो प्रोफाइल पूरे किए... इस सर्वे से जमीन के अंदर पानी के रिसाव का पता चलेगा... भवनों में दरारें आने की संख्या में अभी रहो सकती है बढ़ोतरी... रोपवे को लेकर एक इंजीनियर नियुक्त किया गया है,जो वहां पर निगरानी करेगा ... जेपी कंपनी के कई भवनों में दरारें आ चुकी है, जिसको लेकर जिला अधिकारी कंपनी प्रबंधन से वार्ता करेंगे... कई जगहों पर क्रेको मीटर लगाए गए हैं, जो दरारों के पैटर्न पर अध्ययन करेंगे...
























