Breaking News : आज से 10 की जगह 50 रुपये हुआ रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट | Indian Railway News | UP News
ABP Ganga
Updated at:
26 Oct 2022 07:14 PM (IST)

लखनऊ- आज से 10 की जगह 50 रुपये हुआ प्लेटफॉर्म टिकट... 6 नवंबर तक लागू रहेंगी नई दरें... भीड़ के कारण रेलवे ने उठाए कदम ... लखनऊ से कानपुर का टिकट 45 रुपए ... लखनऊ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए... प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़े हुए दाम आज से लागू कर दिए जाएंगे... उत्तर रेलवे ने मुख्यतः लखनऊ मंडल के प्रमुख प्लेफॉर्म टिकट के रेट में वृद्धि की है... प्लेटफॉर्म टिकट की नई दर लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी स्टेशन पर लागू कर दिए जाएंगे... इसके अलावा अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर स्टेशनों में भी प्लेटफॉर्म टिकट की नई दर लागू की जाएगी... साथ ही सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में प्लेफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपए प्रति व्यक्ति किए जाएंगे.