Digital Arrest: Delhi में ₹23 करोड़ की ठगी, रिटायर्ड बैंकर बने शिकार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 04:58 PM (IST)
दिल्ली के गुलमोहर पार्क में एक 78 वर्षीय रिटायर्ड बैंकर नरेश मल्होत्रा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं. ठगों ने उन्हें 'डिजिटल अरेस्ट' में फंसाकर उनके तीन बैंक खातों से करीब ₹23 करोड़ की ठगी की है. पीड़ित को 4 अगस्त को एक महिला का फोन आया था, जिसने खुद को टेलीकॉम कंपनी का सीनियर अफसर बताया और कहा कि उनका मोबाइल नंबर फ्रॉड में इस्तेमाल हुआ है. इसके बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे, जिसमें कोई खुद को Mumbai Police, कोई ED, तो कोई CBI का अफसर बता रहा था. बुजुर्ग को बताया गया कि उनके अकाउंट में टेरर ग्रुप से लिंक्स मिले हैं और उन पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. 4 अगस्त से 4 सितंबर के बीच, लगभग एक महीने में, करीब 20 ट्रांजेक्शन के जरिए ठगों ने यह रकम निकाल ली. दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट इस मामले की जांच कर रही है.