EPFO का नया 'Passbook Lite' Feature: अब PF Balance Check करना हुआ बेहद आसान| Paisa Live
अब EPFO खाताधारकों को अपना PF Balance Check करने के लिए लंबी और जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक नया और आसान Feature ‘Passbook Lite’ Launch किया है, जिससे Users एक Click में अपनी PF Passbook की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस नए Feature की मदद से अब Users को केवल अपना UAN Number और OTP दर्ज करना होगा, जिसके बाद वे सीधे अपनी Passbook देख सकेंगे। इससे पहले Balance Check करने के लिए UAN, Password, और Captcha दर्ज करना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया काफी सरल बना दी गई है। यह सुविधा EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर उपलब्ध है, जहां "Passbook Lite" Section में जाकर आप आसानी से अपनी Details दर्ज करके Balance देख सकते हैं।EPFO के अनुसार, यह Feature खास उन Users के लिए लाया गया है जो तकनीकी ज्ञान की कमी या Network समस्याओं के चलते PF जानकारी देखने में असमर्थ थे। अब हर कर्मचारी बिना किसी रुकावट के अपना EPF Balance Check कर सकता है — वो भी कुछ ही Seconds में|