एक्सप्लोरर
BJP विधायक सत्यपाल सिंह राठौर का पारा किस बात पर हुआ हाई, मनाने गए अधिकारी और फिर...
एटा में संपूर्ण समाधान दिवस में भड़के BJP विधायक सत्यपाल सिंह राठौर...सत्यपाल सिंह राठौर अधिकारियों पर भड़के। बोले सीट कैसे नहीं लगी,क्या ऊपर से आदेश है विधायक नहीं बैठेगा? तमाशा बना रखा है। तुम लोग डकैती जो डाल रहे हो अब हम बतायेगे तुम्हे। ज़ब एएसपी और एडीएम नहीं आये हैं तो उनकी नेम प्लेट कैसे लगी है? विधायक इतना कहकर सम्पूर्ण समाधान दिवस से बाहर निकल गए। इस बीच अधिकारी उनको मनाने के लिए आगे पीछे दौड़ते रहे लेकिन वो गाड़ी मे बैठकर चले गए।
और देखें

























