11 अगस्त 1947 को क्या हुआ था देखिए पूरी रिपोर्ट
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2022 11:32 PM (IST)

आज की तारीख है 11 अगस्त आज से ठीक 75 साल पहले भारत और पाकिस्तान को 200 साल की गुलामी के बाद आजादी की तारीख तय हुई थी 15 अगस्त की। इसी के मद्देनजर एबीपी न्यूज आज से इसी वक्त से शुरू कर रहा है 75 घंटों की नॉनस्टॉप पेशकश – भारत की गुलामी के आखिरी 75 घंटों में क्या क्या हुआ – किस तरह 75 साल पहले हर घंटे बदलती गई इतिहास की तस्वीर। 1947 में इस समय क्या हुआ था... आपको लेकर चलते हैं आजादी ब्रेकिंग वॉल पर