Meerut News; स्कूल बस बनी आग का गोला...बच गई बच्चों की जान | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Aug 2025 11:44 PM (IST)
यूपी के मेरठ में स्कूल बच्चों से भरी एक बस में भीषण आग लग गई...बस छुट्टी के बाद स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी...तभी रास्ते में अचानक बस में ब्लास्ट हुआ और सेंट पेट्रिक एकेडमी की स्कूल बस अचानक से धधक उठी....देखते ही देखते बस में धआं उठने लगा और और पूरी बस प्रचंड आग की लपटों से घिर गई...आग इतनी विकराल थी कि पूरी बस आग के गोले की तरह दिखाई दे रही थी... काफी देर तक बस धू धू कर जलती रही.