एक्सप्लोरर
Bal Thackeray की 'चौथी कसम' की Exclusive कहानी । Ghanti Bajao
महाराष्ट्र में भले ही शिवसेना का मुख्यमंत्री होने वाला हो, लेकिन जो ठसक और रौब शिवसेना का बाल ठाकरे के जमाने में होता था. वो गायब है. उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री कौन होगा, इसका फैसला शरद पवार करेंगे. NCP का डिप्टी सीएम होगा. स्पीकर का पद भी कांग्रेस-NCP के हिस्से में जाएगा.
अब से थोड़ी पहले जिन सोनिया गांधी का बाल ठाकरे मजाक उड़ाया करते थे, उन्हें प्रधानमंत्री बनाए जाने का विरोध करते थे, उन्हीं बाल ठाकरे के नाती मुंबई से दिल्ली सोनिया गांधी को अपने पिता के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए. इस तरह ठाकरे सरकार तो बन रही है लेकिन ठाकरे वाला रौब गायब है इसीलिए आज बात ठाकरे के रौब की. उनकी चौथी कसम की.
अब से थोड़ी पहले जिन सोनिया गांधी का बाल ठाकरे मजाक उड़ाया करते थे, उन्हें प्रधानमंत्री बनाए जाने का विरोध करते थे, उन्हीं बाल ठाकरे के नाती मुंबई से दिल्ली सोनिया गांधी को अपने पिता के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए. इस तरह ठाकरे सरकार तो बन रही है लेकिन ठाकरे वाला रौब गायब है इसीलिए आज बात ठाकरे के रौब की. उनकी चौथी कसम की.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
इंडिया
























