वाराणसी को महा सौगात देने के बाद पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (20 अक्तूबर) वाराणसी दौरे पर हैं...इस दौरान जनपद में उनका दो प्रमुख जगहों पर दोपहर 12:30 से शाम 6:00 तक कार्यक्रम निर्धारित है...सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय पहुंचें...इसके बाद 2:30 बजे सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट कंपलेक्स में उनका कार्यक्रम तय हुआ है. महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. लिस्ट के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर सौती पश्चिम से, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांद्रे पश्चिम से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से, राहुल नारवेकर कोलाबा से और छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले सतारा से चुनाव लड़ेंगे.