MUDA Scam: CM Siddaramaiah की पत्नी ने लिखी मैसूर शहरी प्राधिकरण को चिट्ठी, बोलीं लौटाएंगी 14 प्लॉट
ABP News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएन पार्वती ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण को लेटर लिखकर 14 प्लाट वापस करने की पेशकश की है। चिट्ठी में पार्वती ने लिखा है कि इन प्लाट को वापस करने के साथ-साथ, सभी आरोपों की जांच की भी मांग करती हूं। पत्नी के जमीन वापस करने के फैसले के बीच CM सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, राज्य के लोग भी जानते हैं कि विपक्षी दलों ने राजनीतिक नफरत पैदा करने के लिए झूठी शिकायत की और परिवार को विवाद में घसीटा।मेरा स्टैंड इस अन्याय के आगे झुके बिना लड़ने का था। लेकिन पत्नी के प्लॉट वापस करने के फैसले का सम्मान करता हूं। इससे पहले कल ED ने सिद्धारमैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। यह केस मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण लैंड स्कैम से जुड़ा है। ED ने इस केस में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों का नाम शामिल हैं..