Maharashtra New CM: सरकार गठन में देरी को लेकर Arun Sawant को Surendra Rajput ने सुनाई खरी-खरी!
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर महायुति में अब तक कोई फाइनल फैसला नहीं हो पाया है...बहुमत मिलने के 6 दिन बाद भी कौन बनेगा मुख्यमंत्री...इस पर सस्पेंस कायम है...देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे या एक बार फिर बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह महाराष्ट्र में भी सीएम पद पर सरप्राइज देगी...कुछ भी कहना मुश्किल है...तो दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर भी ...अभी महायुति महाजुट नहीं हो पाई है...सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे नई सरकार में कई अहम विभाग के साथ साथ विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी चाहते हैं...सूत्रों के मुताबिक पदों को लेकर अभी फाइनल फैसला नहीं हो पाया है...और इसीलिए अभी तक सरकार गठन का ब्लू प्रिंट भी बाहर नहीं आया है...

























