Flood Update 2025: बिजली, पानी, इंटरनेट सेवा ठप...हिमाचल में बाढ़-बारिश से से जनजीवन अस्त व्यस्त |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तुनाग इलाके में सोमवार रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बरसाती नालों और तुनाग खड्ड में आई बाढ़ ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आपदा में करीब 40 घर बह गए और बाजार पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है। एबीपी न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंचने वाला पहला न्यूज़ चैनल है, जहां संवाददाता सचिन कुमार ने तबाही का जायजा लिया। इलाके का संपर्क पिछले तीन दिनों से मंडी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। बिजली, पानी और मोबाइल कनेक्टिविटी पूरी तरह से ठप है, जिसके चलते हेलीकॉप्टर से खाने-पीने का सामान एयर ड्रॉप किया जा रहा है। एक स्थानीय जिला परिषद सदस्य, खेम दासी ने उस भयावह मंजर को बयां करते हुए कहा, "हम सब परिवार के लोग एक ही जगह खड़े हो गए थे कि जाएंगे तो सभी इकट्ठा जाएंगे।"