Viral Video: Rajasthan में चोरों ने मंदिर की दानपेटी को बनाया निशाना | CCTV | Viral News
आज आपको महाराष्ट्र की एक कातिल पत्नी से मिलवाएंगे...जिसने पहले पति का कत्ल किया...फिर उसकी लाश बेडरूम में दफन की...और इसके बाद लाश वाली जगह बेड डालकर 20 दिन तक उसपर सोती रही... ये सबकुछ इस कातिल पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए किया...लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है...आज एक बार फिर कांवड़ियों का उत्पात सामने आया...ये तस्वीर जिसने भी देखी...वो गुस्से से लाल हो गया..लेकिन कांवड़ियों कोई असर नहीं पड़ा...दरअसल कांवड़ियों के चलते पूरा रास्ता जाम हो गया था...इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई थी...और उस एंबुलेंस एक गर्भवती महिला काफी देर तक तड़पती रही... बिहार में दो चीजों की इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा है...एक है वोटर पुनरीक्षण अभियान...और दूसरी NDA नेताओं का मटन प्रेम... पहले ललन सिंह मटन विवाद में घिरे..और अब NDA की बैठक में मटन परोसे जाने पर बवाल हो गया...तेजस्वी यादव ने इसपर जो दावा किया है...वो हैरान करने वाला है... इसके अलावा आज हम बात करेंगे धर्मांतरण रैकेट के अब्दुल चाचा की... जिसके बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है...दावा है कि ये अब्दुल चाचा 1990 से पहले तक हिंदू था...लेकिन खुद के धर्म परिवर्तन के बाद इतने धर्मांतरण की दुकान खोल ली...जिसकी ब्रांच दिल्ली से लेकर कोलकाता तक फैली हैं.