VP Resignation: Jagdeep Dhankhar इस्तीफे का क्या है 'अर्ध' सत्य! BJP | JDU | Congress
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया और इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। हालांकि, विपक्ष और सोशल मीडिया पर लोग उनके स्वास्थ्य को इस्तीफे की असली वजह मानने को तैयार नहीं हैं। दिन भर राजनैतिक गलियारों में उनके इस्तीफे को लेकर सवाल उठते रहे। आज की सबसे बड़ी खबर यह रही कि जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। यह अभी तक साफ नहीं है कि उन्हें मनाने की कोशिश की गई या नहीं। खुद धनखड़ भी 23 घंटे से कुछ नहीं बोले हैं। सोमवार रात 9:25 पर उन्होंने इस्तीफा पोस्ट किया था। आज दोपहर 12:13 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ के इस्तीफे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "श्री जग्गी धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिका में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।" धनखड़ के इस्तीफे पर देश की सियासत गर्म है। विपक्ष का कहना है कि स्वास्थ्य सिर्फ बहाना है, असली कारण कुछ और है। उनके इस्तीफे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी प्रभावित हुई। कल के मुकाबले आज राज्यसभा में ज्यादा हंगामा हुआ और कुल मिलाकर केवल 7 मिनट ही कार्यवाही चल पाई। उपसभापति हरिवंश ने सदन को संभाला। दोपहर 12 बजे सभापति की कुर्सी पर घनश्याम तिवाड़ी ने औपचारिक तौर पर जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किए जाने की जानकारी दी।