एक्सप्लोरर
कैमरे पर Antillia case का 'मास्टरमाइंड'! | मास्टर स्ट्रोक
मास्टर स्ट्रोक में आज पड़ताल करेंगे देश के सबसे हाई प्रोफाइल केस की, मुकेश अंबानी के दरवाजे पर मिली विस्फोटकों से भरी कार के मामले में, जांच एजेंसियों को सीसीटीवी से एक बड़ा सुराग जरुर मिला है, लेकिन उनके हाथ फिर भी खाली हैं. वहीं जिस कार में जिलेटिन की छ़ड़ें मिली थी, उससे जुड़े इतने किरदार सामने आ गए हैं कि अब वो कार एक पहेली बन गई है. इसके साथ ही सबसे पहले उस कार पर दावा करने वाले मनसुख हिरेन की मौत ने एंटीलिया कांड की परतों को और गहरा कर दिया है. इस तरह एंटीलिया कांड कार और उससे जुड़े किरदारों की गुत्थी में बुरी तरह उलझ चुका है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड

























