India’s Got Latent की होगी वापसी? Ranveer Allahbadia के Support में आए Fans
Samay raina के popular show India's got latent में India के famous podcater, Ranveer Allahbadia को guest के तौर पर बुलाया गया था. जिसमें उन्होंने show के दौरान एक contestant को बहुत ही vulgur comment किया. जिसके बाद वह social media पर लगातार troll किये जा रहे हैं. इस मामले में public से पूछे जाने पर उन्होंने अपना अलग ही oppinion हमारे सामने रखा और बताया कि Ranveer Allahbadia को अपने podcast channel को बंद कर देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि गलतियां सबसे होती हैं और उन्हें अपनी गलती सुधारने का एक मौका और देना चाहिए. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि India में इस controversy के अलावा भी बहुत सारे social issues चल रहे हैं और लोग बस इस matter को इसीलिए बड़ा बना रहे जिससे actual isses पर कोई बात न कर पाए.
























