Bollywood में क्यों हो गईं stories की absence? Digitalization ने कैसे गायब कर दी कहानियां?
Rajasthan के Udaipur में Bollywood की Films से खोई हुई कहानियों को ढूंढने का सिलसिला चल रहा है और यह सब जारी था Udaipur tales में. जहां filmy जगत से जुड़े कई बड़े सितारे मौजूद थे जिन्होंने हमें कई अनसुनी दिलचस्प कहानियां सुनाई. इसी बीच हमने एक बहुत ही famous artist, Vilas Janve से बात की जिसमें उन्होंने महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की कहानी के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि आज कल digital media में story telling कहीं खो सी गई है, और Digital media दूर के लोगों तो जोड़ता है पर उसने पास के लोगों में दूरियां बढ़ा दी हैं जिससे अब लोग आपस में stories share करना भूल चुके हैं. Vilas Janve ने कहा कि आज कल की movies केवल action के नाम पर popular हो जाती हैं उनमे stories की बहुत ज्यादा कमी है. Udaipur tales के ऐसे ही और किस्से सुनने के लिए पूरा video देखें.

























