क्या है Arjun Bijlani के लिए ज्यादा मुश्किल खाना बनाना या फिर लोगों को हंसाना
Arjun Bijlani नजर आएंगे Bharti Singh द्वारा Host किए जा रहे Show ‘Laughter Chefs Unlimited Entertainment’, ये Show हाल ही में On-Air हुआ है, इस Show में हम कई Famous Celebs को देख सकते हैं, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Arjun Bijlani ने अपना Show का Experience Share करते हुए बताया कि क्या है उनके लिए ज्यादा मुश्किल खाना बनाना या फिर लोगों को हंसाना? उन्होंने अपने Kitchen के कुछ Tragic Experiences Share किए और कुछ Funny Cooking Disasters के बारे में भी बताया.. Momos, Samosa और Litti Chauka में से क्या चीज बनाना है उनके लिए सबसे मुश्किल? कैसे करते हैं वो अपनी Diet Maintain? क्या है उनका Favourite Food?

























