Raj Comics का Comic Character Super Commando Dhruv और Doga, Hero बनकर आ रहे हैं!
"The Alliance" Short Movie 31 May को Release हो चुकी है और Fans को ये Storyline बहुत पसंद आ रही है. हाल ही में इस Movie के Actors Sanjay Gupta, Shubham Matta पर Wikky Koul से बातचीत हुई और उन्होंने इस Short Movie के बारे में बताया. क्या Shubham और Wikky को अपने Comic Character के बारे में पहले से पता था? इन Actors ने Raj Comics के साथ Shooting के दौरान Superheroes और उनके साथ काम करने के Challenges के बारे में क्या बोला? आखिर क्या Reason रहा जिसकी वजह से उन्होंने Theatre और OTT Platforms अपनी Movie Release के लिए नहीं चुना? उन्होंने ये भी बताया कि वो कौन सी Superpower है जिसे वो असल जिंदगी में लाना चाहते हैं.
























