Honey Singh Vs Badshah कौन है सबसे बेहतरीन !
Girik Aman ने खास interview के दौरान Honey Singh से उनकी दोस्ती के बारे में बात की.उन्होंने पहली बार उनके studio जो Rohini में थी वहा का अनुभव भी share किया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नाम change करने के बाद उन्होंने पहली गाना "Take your sandle off" गाया था. Girik Aman ने comeback वाली बात की और कहा की यह उनलोगो के मुंह पर तमांचा जो बोलते Honey Singh का comeback नहीं हो रहा. Badshah को लेकर Girik ने कहा की हर show में Honey Singh के बारे में उन्हें उल्टा सीधा नहीं बोलना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की Honey Singh अगर कूड़ा भी उठा ले तो वह सोना होता है, और वही अगर Badshah उठा ले तो शायद ही वह चांदी बन पायेगा. Girik Aman ने Diljit Dosanjh ,Karan Aujla ,AP Dhillon और Honey Singh को Hindustan की शान बताया.


























