एक्सप्लोरर
Shaheen Bagh को चलानेवाले ‘विवादित’ Sharjeel Imam का सच ! | #SumitAwasthi
दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच एक वीडियो ने सियासत गरमा दी है. असम को लेकर अफवाह फैलाने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम का ये वीडियो भड़काऊ है. वायरल वीडियो में शरजील इमाम कह रहा है, "हमें असम में रास्ता बंद करना होगा फौज का. फौज के लिए और जितना भी यहां से सप्लाई जा रहा है बंद करना होगा और हम बंद कर सकते हैं. वो जो चिकन नेक है, वो मुसलमानों का है. वो जो इलाका है, वहां मुस्लिम आबादी है...असम में मुसलमानों का जो हाल है आपको पता है. CAA लागू हो चुका है वहां पर. डिटेंशन कैंप में लोग डाले जा रहे हैं. वहां तो कत्लेआम चल रहा है, 6-8 महीने में पता चलेगा सारे बंगालियों को मार दिया गया हिंदू हो या मुसलमान.''
और देखें
























