Nitin Vijay 'NV Sir' Full Interview: Kota के एक ऐसे Science teacher जो पूरे देश के IIT और Medical aspirants के चहेते बन चुके हैं!
Abhishek Manchanda
Updated at:
07 Mar 2023 01:19 PM (IST)

देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक IIT-JEE के प्रतियोगियों को Physics पढ़ाने वाले Nitin Vijay "NV Sir" का पढ़ाने का अंदाज बेहद निराला है. Science के कठिन से कठिन concepts को ऐसा रोचक बनाते हैं NV Sir कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. उनके वीडियो में Science के सिलेबस से लेकर मोटिवेशन तक शामिल होता है. देखिए नितिन विजय के साथ अभिषेक (Abhishek Manchanda) की ये खास बातचीत.