Vote Theft Allegations: 'वोट चोरी' पर EC पर गंभीर सवाल, विपक्ष का मार्च
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Aug 2025 12:06 PM (IST)
संसद के मानसून सत्र के चौथे हफ्ते में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ़ विरोध मार्च निकाला। यह मार्च संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक किया गया। विपक्ष ने 'वोट चोरी' और 'वोटर धोखाधड़ी' के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में 'एसआइ आर' प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने मार्च के लिए अनुमति न होने की बात कही थी। मार्च में कई सांसदों के हाथों में प्लेकार्ड थे जिन पर 'Why EC Destroying Video Evidence' और 'We Want Justice' जैसे स्लोगन लिखे थे। विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी के आरोप निराधार नहीं हैं। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है और नोटिस भी भेजा है। संसद के अंदर और बाहर लगातार हंगामा जारी है। यह विरोध प्रदर्शन 'वोटर लिस्ट' और 'इलेक्शन कमिशन' की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। विपक्षी सांसद लगातार 'लोकतंत्र' और 'संविधान' की रक्षा की बात कर रहे हैं। यह मार्च 'चुनाव प्रक्रिया' में पारदर्शिता की मांग को लेकर किया गया है।