Uttarakhand Flash Flood: धराली में 7वें दिन रेस्क्यू जारी, 'रेस्क्यू रडार' से 60 फीट नीचे तलाशी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Aug 2025 12:02 PM (IST)
उत्तराखंड के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन का सातवाँ दिन है। सैलाब ने यहाँ सब कुछ तबाह कर दिया है, हर तरफ चट्टानों और मलबे के ढेर नजर आ रहे हैं। इस मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जीवित लोगों के बचने की उम्मीदें अब बहुत कम हैं, लेकिन सेना और NDRF की टीमें उम्मीद के सहारे अत्याधुनिक मशीनों से तलाश कर रही हैं। इलाके को सेक्टर में बांटकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। NDRF की टीम को सेक्टर A और B दिए गए हैं, जहाँ उनके जवान मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। NDRF ने इस बार 'रेस्क्यू रडार' भी मंगवाया है, जिससे 60 फीट नीचे तक अगर कोई बॉडी है तो उसे डिटेक्ट किया जा सके और उसका पता लगाकर बाहर निकाला जा सके। सेना को सेक्टर C और D दिए गए हैं, जहाँ वे अपने हिस्से का रेस्क्यू काम तेजी से पूरा कर रहे हैं।