Karnataka Election 2023: जीतने के बाद Congress ने Ban कर दिया तो क्या करेगा Bajrang Dal | VHP
Karnataka Election 2023 का चुनावी कैंपेन अपने चरम पर है. 10 मई को होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां तरह-तरह के वादे कर रही हैं. ऐसे वादों के बीच कांग्रेस के एक वादे को लेकर बवाल मच गया है. पार्टी का कहना है कि अगर वो कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 में जीत जाती है तो Bajrang Dal पर बैन लगा देगी. बजरंग दल Vishwa Hindu Parishad का Youth Wing है. 1984 में बने बजरंग दल के पेरेंट ऑर्गेनाइज़ेशन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री Surendra Gupta (सुरेंद्र गुप्ता) से जब Uncut के Tarun Krishna ने पूछा कि अगर कांग्रेस उनके यूथ विंग पर बैन लगा देती है तो वो क्या करेंगे. सुनिए इसके जवाब में उन्होंने इस #DeshKaMood में क्या कहा.


























