Cricket Team India: IND vs AUS Test Series में घटिया पिच बनाने पर इस Indian Cricket Fan ने BCCI को धो डाला
Border Gavaskar Trophy 2023 (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का तीसरा मुकाबला Team India (टीम इंडिया) ने गंवा दिया था. इंदौर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. सिर्फ सवा दो दिनों में ही Australia (ऑस्ट्रेलिया) ने भारत को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए मैच के तीसरे दिन सिर्फ 76 रन बनाने थे, जो उन्होंने पहले सत्र में ही बना डाले. ऐसे में कई लोग अब न सिर्फ Indore की pitch पर, बल्कि Delhi और Nagpur test matches की पिच पर भी सवाल उठा रहे हैं. इस "घटिया पिच या घटिया बैटिंग" की debate में Uncut की एक follower और Cricket की 'jabra fan' ने BCCI की बुरी तरह class लगा दी. क्या कहा इस fan ने जिससे BCCI को मिर्ची लग्न तय है, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये खास वीडियो.


























