एक्सप्लोरर
'A Suitable Boy' पर लगा लव-जिहाद फैलाने का आरोप, BJP नेता ने दर्ज कराई Netflix के खिलाफ शिकायत|ABP Uncut
फिल्ममेकर मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' पर कई लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है. ईशान सीरीज में मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तब्बू सईदा बाई के रोल में हैं. रणवीर शौरी सीरीज में वारिस का किरदार निभा रहे हैं जबकि विजय वर्मा रशाीद के रोल में है.
और देखें

























