Raju Srivastava Comedy का असली Gajodhar कौन था, गजोधर भैया का Shaktiman (शक्तिमान) से क्या रिश्ता था
ABP Live
Updated at:
21 Sep 2022 07:57 PM (IST)
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी का एक मशहूर कैरेक्टर रहा है गजोधर. इतना मशहूर कि राजू श्रीवास्तव को लोग गजोधर भैया के नाम से भी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गजोधर कौन थे और कैसे सत्य प्रकाश श्रीवास्तव राजू भैया से गजोधर बन गए और शक्तिमान सीरियल में राजू श्रीवास्तव का क्या रोल था. देखिए राजू श्रीवास्तव के गजोधर बनने की कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.