SIR का बवंडर...चुनाव से पहले सरेंडर ?
एसआईआर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. जल्दबाजी में कराए गए एसआईआर में गड़बड़ी का नमूना भी पेश कर रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी दिखाने के बाद अब उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के भी दो एपिक नंबर होने का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया के सामने मेयर निर्मला देवी के दो एपिक नंबर REM1251917 और GSB183516 दिखाए. निर्मला देवी ही नहीं उनके दो देवर हैं. दोनों देवर के दो-दो एपिक आईडी हैं. साथ ही कहा कि पुरजोर तरीके से चुनाव आयोग बीजेपी का मदद कर रहा है. तेजस्वी यादव ने आज चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पूरा मामला चल रहा है और कल एक अहम जो सुनवाई है वह पूरी हुई है, जिन लोगों का नाम मृत सूची में डाला गया उन्हें कल अदालत में पेश किया गया है. एसआईआर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. जल्दबाजी में कराए गए एसआईआर में गड़बड़ी का नमूना भी पेश कर रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी दिखाने के बाद अब उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के भी दो एपिक नंबर होने का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया के सामने मेयर निर्मला देवी के दो एपिक नंबर REM1251917 और GSB183516 दिखाए. निर्मला देवी ही नहीं उनके दो देवर हैं. दोनों देवर के दो-दो एपिक आईडी हैं. साथ ही कहा कि पुरजोर तरीके से चुनाव आयोग बीजेपी का मदद कर रहा है. तेजस्वी यादव ने आज चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पूरा मामला चल रहा है और कल एक अहम जो सुनवाई है वह पूरी हुई है, जिन लोगों का नाम मृत सूची में डाला गया उन्हें कल अदालत में पेश किया गया है.