एक्सप्लोरर
Shaheen Bagh Bulldozers Drive: दुकानदारों ने बताया कैसे छिन रही है रोज़ी रोटी, कहां हुई MCD से गलती?
Shaheen Bagh में अतिक्रमण को हटाने के लिए Delhi MCD द्वारा Bulldozers Drive चलाई गई. इस दौरान काफी प्रदर्शन भी हुए. एक तरफ जहां AAP नेता Amanatullah khan ने इस कार्रवाई की निंदा की वहीं दूसरी तरफ Congress Leader Imran Pratapgarhi ने भी मौके पर पहुंच BJP सरकार को निशाने पर लिया, लेकिन इसी दौरान हमने बात की शाहीन बाग के दुकानदारों से जिन्होंने बताया कि किस तरह पहले कोरोना ने और अब ऐसी कार्रवाइयों ने उनके काम धंधों को ठप्प कर दिया है. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.
और देखें

























