Atique Ahmed का कारोबार संभालने वाली 'Lady Don' Ayesha Noori बनी UP Police की Most Wanted| शाइस्ता
उमेश पाल अपहरण कांड में जब अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज की नैनी जेल लाया जा रहा था तो अतीक की पुलिस गाड़ी के साथ मीडिया की भी तमाम गाड़ियां थीं. लेकिन इन्हीं गाड़ियों में एक और गाड़ी थी, जिसमें एक औरत बैठी हुई थी. अतीक अहमद जब साबरमती जेल से निकलकर नैनी जेल तक पहुंचा तो ये तमाम गाड़ियां भी पीछे-पीछे पहुंचीं. लेकिन जिस गाड़ी में वो औरत बैठी हुई थी, वो गाड़ी लापता हो गई. और जब उस गाड़ी का पता चला तो ये भी पता चला कि वो गाड़ी किसी और की नहीं बल्कि अतीक अहमद के ही परिवार की थी, जिसमें अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी बैठी थी, जो अब अतीक के बनाए जरायम की दुनिया की लेडी डॉन है. देखिए ये खास रिपोर्ट
























