जिस Aryan Khan को Drug Addict बताया जा रहा था उसे मिली Clean Chit, मामले के सारे Hero बने Villain
आर्यन ख़ान का मामला आपको याद होगा. पिछले साल तीन अक्टूबर की रात अचानक से उनकी गिरफ्तारी की ख़बर आई. उन्हें मुंबई में एक क्रूज़ पार्टी से गिरफ्तार किया गया था. केंद्र सरकार की जांच एजेंसी एनसीबी यानी नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड में आर्यन गिरफ्तार हुए थे. अब तक आपको पता चला चुका होगा कि उन्हें इस मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी गई है. क्लिन चिट वाली ख़बर तो आपको ज़रूर पता होगी. तो हम आपको वो नहीं बता रहे. इस स्टोरी में हम बताएंगे उन किरदारों के बारे में जो आर्यन के केस के सेंटर में थे और कैसे इनमें से ज़्यादातर चेहरे हीरो से विलेन बन गए ये जानने के लिए देखें Uncut के Tarun Krishna का ये Bin Manga Gyan.
























