CDS ने माना हुआ नुकसान, Operation Sindoor का कब मिलेगा हिसाब ?
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने Singapore में Operation Sindoor में शुरुआती नुकसान की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा, 'संख्या जरूरी नहीं है, ये जरूरी है कि उस नुकसान से हमने क्या सीखा.' इस बयान के बाद देश में राजनीतिक घमासान मच गया है; Congress समेत विपक्ष सरकार से जवाबदेही और संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि यह जानकारी विदेशी media को पहले क्यों दी गई और क्या देश को Operation Sindoor, ceasefire की शर्तों और कथित मध्यस्थता पर पूरी जानकारी मिलेगी. सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने Singapore में Operation Sindoor में शुरुआती नुकसान की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा, 'संख्या जरूरी नहीं है, ये जरूरी है कि उस नुकसान से हमने क्या सीखा.' इस बयान के बाद देश में राजनीतिक घमासान मच गया है; Congress समेत विपक्ष सरकार से जवाबदेही और संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि यह जानकारी विदेशी media को पहले क्यों दी गई और क्या देश को Operation Sindoor, ceasefire की शर्तों और कथित मध्यस्थता पर पूरी जानकारी मिलेगी.
All Shows





































