Sandeep Choudhary: पेपर लीक में पिटी भद्द.. फिर NEET क्यों न हो रद्द? NEET Paper leak | Breaing News
NEET Paper leak नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार (27 जून) को पटना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है. केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है. इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है.नीट पेपर लीक के मामले और रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है इस बीच मामले के मुख्य आरोपी गंगाधर को उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार (25 जून, 2024) को हिरासत में ले लिया. abp न्यूज ने भी बड़ी पड़ताल की है...हमारी टीम उस जगह पहुंची...जहां 4 मई की रात को पेपर लीक के बाद छात्रों को उत्तर रटवाए गए थे...NEET पेपर लीक में abp पर बड़ा खुलासा हुआ. छात्रों के हित में देखिए सीधा सवाल संदीप चौधरी के साथ






































